ICICI Bank ने घटाएं अपने Saving Account और Fixed Deposit के Interest Rates, जानें क्या हैं नए Rates? I Paisa Live
एबीपी लाइव | 19 Apr 2025 06:40 PM (IST)
भारत का सबसे बड़े Private बैंकों में से एक ICICI bank ने अपने customers के लिए लोन लेना आसान कर दिया हैं। ICICI Bank ने अपने saving account और Fixed Deposit दोनों पर ब्याज दरें को revised rates किया है। अगर आपका ICICI Bank में Saving Account हैं तो revised Rate इस प्रकार है - ₹50 लाख रुपये से कम रकम पर अब Annual rate 2.75% हो गया है, जो पहले 3% थे। अगर 50 लाख रुपये या फिर उससे ज्यादा रकम है तो Interest Rate 3.5% को घटाकर 3.25% कर दिया है। अगर आपका ICICI Bank में Fixed Deposit Account है तो इसके नए Rates जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें।