EXCLUSIVE INTERVIEW: Expert Sachin Salunkhe से जानिए कैसे आने वाले समय में ULI देगा UPI को टक्कर? I Paisa Live
एबीपी लाइव | 26 Oct 2024 05:57 PM (IST)
EXCLUSIVE INTERVIEW: जिस तरह से UPI ने भारत में अपना जाल फैला रखा है और बैंको में अपनी पकड़ मजबूत की है वैसे ही ULI यानी Unified Lending Interface भी अपनी पकड़ भारत में ऐसी मजबूत बनाने में सफल हो पाएगी? और आखिर ये ULI करना है ये काम? क्या इसके आने से बैंकों को मदद मिलेगी या फिर ये उनके लिए किसी परेशानी से कम साबित नहीं होगा? इसके जरिये लोन लेना क्या आसान रहेगा? इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए और इस पूरे Process को समझने के लिए Expert Sachin Salunkhe से हुई हमारी इस Interview को अंत तक देखें.