LIC's new Martech Platform, what will be the future of Digital Insurance?
एबीपी लाइव | 26 Feb 2025 02:41 PM (IST)
LIC ने अपना नया MarTech Platform Launch किया है, जो Digital Platform की दुनिया में बड़ा बदलाव लाने वाला है। यह hyper-personalized और multi-channel marketing की सुविधा देगा, जिससे पॉलिसीधारकों और Agents को बेहतरीन अनुभव मिलेगा। Project DIVE के तहत LIC ने इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च कर अपनी Digital क्षमताओं को बढ़ाने की शुरुआत की है। क्या इससे इंश्योरेंस सेक्टर में नई क्रांति आएगी? क्या LIC का यह कदम भविष्य में Agents की भूमिका को खत्म कर सकता है? जानिए इस डिजिटल इनिशिएटिव के पीछे की पूरी कहानी, एक्सपर्ट्स की राय और इसका आप पर क्या असर होगा!