बंद पड़े Bank Accounts के लिए आसान हुआ KYC Process, जानिए पूरी Process | Paisa Live
एबीपी लाइव | 14 Jun 2025 04:33 PM (IST)
RBI ने बंद पड़े बैंक अकाउंट की KYC कराने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं, जिससे अब बैंक अकाउंट की KYC करना और भी आसान हो जाएगा. RBI ने नए नियमों के मुताबिक, अब ग्राहकों को अपने बैंक अकाउंट की KYC करने के लिए बैंक की उसी ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जहां से उन्होंने बैंक अकाउंट खुलवाया होगा पूरी जानकारी के लिए Video को Last तक देखे