Unilex Colours and Chemicals IPO, जानें Subscription Status, GMP और Allotment Date | Paisa Live
एबीपी लाइव | 25 Sep 2024 10:19 AM (IST)
Unilex Colours and Chemicals IPO Subscription के लिए 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर को बंद होगा. आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट को संभवतः 30 सितंबर को अंतिम रूप दिया जाएगा. IPO का Price Band 82-87 रुपये प्रति शेयर है. एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 1600 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 39 हजार 200 रुपये है.अगर आप भी इस IPO से जूडी जानकारी चाहते हो तो वीडियो को अंत तक जरूर देखें|