क्या आपका Share Transfer अब आसान हो गया है?, जानिए SEBI का बड़ा फैसला | Paisa Live
एबीपी लाइव | 30 Dec 2024 04:43 PM (IST)
SEBI ने हाल ही में शेयर ट्रांसफर और Ownership Change को लेकर नए गाइडलाइन्स जारी किए हैं। इन गाइडलाइन्स के अनुसार, पत्नी, माता-पिता, भाई-बहन और संतान को नजदीकी रिश्तेदार माना जाएगा और इनके बीच शेयर ट्रांसफर को Ownership Change नहीं समझा जाएगा। यह नियम प्रोप्राइटरी, पार्टनरशिप और कॉरपोरेट सभी फर्म्स पर लागू होगा। SEBI का यह फैसला निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए लिया गया है और इससे जुड़े नियमों को भी स्पष्ट किया गया है। लेकिन सवाल उठता है, आखिर SEBI ने यह फैसला क्यों लिया? जानिए इन गाइडलाइन्स के पीछे का पूरा सच और इनके आपके निवेश पर पड़ने वाले असर।