ReadyMix Construction IPO Full Review | फायदा या Risk? | Paisa Live
एबीपी लाइव | 06 Feb 2025 08:15 PM (IST)
इस video में हम बात करेंगे ReadyMix Construction के IPO की complete details और expert review के बारे में क्या यह IPO आपके लिए एक सही investment हो सकता है या इसमें हैं। 6 फरवरी को रेडीमिक्स कंस्ट्रक्शन मशीनरी लिमिटेड आईपीओ (Readymix Construction IPO) 37.66 करोड़ रुपये जुटाने के लिए खुल रहा है. यह 30.62 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. 10 फरवरी को यह इश्यू बंद होगा और 13 फरवरी को कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई पर लिस्ट होने की उम्मीद है। Latest IPO Updates और निवेश टिप्स के लिए हमारे चैनल Paisa Live को सब्सक्राइब करना न भूलें।