IPO Alert: Influx Healthtech IPO: GMP, Price और Detailed Review Apply या Avoid | Paisa Live
एबीपी लाइव | 18 Jun 2025 01:21 PM (IST)
Influx Healthtech IPO 55.63 करोड़ रुपये की बुकबिल्डिंग है। यह इश्यू 46.94 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू जो कुल 45.07 करोड़ रुपये के हैं, और 11 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS), जिसकी वैल्यू कुल 10.56 करोड़ रुपये है, का कॉम्बिनेशन है। Influx Healthtech IPO की बोली 18 जून यानी कि आज सब्सक्रिप्शन के लिए खोली गई और 20 जून, 2025 को बंद होगी। Influx Healthtech IPO के लिए एलॉटमेंट 23 जून को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. पूरी जानकारी के लिए Video को Last तक देखें