Cedaar Textile Limited IPO में Invest करने से पहले जानें GMP, Allottment, Review, Buy ? | Paisa Live
एबीपी लाइव | 30 Jun 2025 11:57 AM (IST)
Cedaar Textile Limited IPO 30 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बुधवार, 2 जुलाई को बंद होगा। इसका IPO का मूल्य बैंड ₹ 130 से ₹ 140 प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया है, जिसका Face Value ₹ 10 है। न्यूनतम 1,000 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 1,000 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियाँ लगाई जा सकती हैं