IPO ALERT: Saj Hotels IPO जानें Subscription Status, GMP, Allotment Date & Full Review | Paisa Live
एबीपी लाइव | 01 Oct 2024 09:37 AM (IST)
Saj Hotels IPO Subscription के लिए 27 सितंबर को खुल कर 1 अक्टूबर को बंद होगा. वही Share Allotment को 3 अक्टूबर को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसका IPO का प्राइस 65 रुपये प्रति शेयर है. एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 2000 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 30 हजार रुपये है.