IPO ALERT: Blue Water Logistics IPO में जाने Price Band, Allotment Status & Full Review | Paisa Live
एबीपी लाइव | 25 May 2025 12:06 PM (IST)
Blue Water Logistics ने अपने IPO की घोषणा कर दी है, जिसका प्राइस बैंड 223 रुपये से 235 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयरों का इश्यू होगा, जिसका कुल आकार 3,500 करोड़ रुपये तक है। यह पब्लिक इश्यू 26 मई से 28 मई 2025 तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इच्छुक निवेशक न्यूनतम 63 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं पूरी जानकारी के लिए Video को Last तक देखें|