Navratri पर सरकार का तोहफा सस्ता हुआ Insurance, Electronics और Daily Use Products| Paisa Live
Navratri के पहले दिन से देश में लागू हुए नए GST rates ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे "बचत उत्सव" करार देते हुए कहा कि इससे देशवासियों को सालाना ₹2.5 लाख करोड़ की बचत होगी। पहले जहां income tax में राहत middle class तक सीमित थी, अब यह फायदा गरीब और नए middle class तक भी पहुंचेगा।FMCG sector को सबसे बड़ा फायदा मिला है। अब तेल, साबुन, shampoo, toothpaste और baby products पर GST घटाकर सिर्फ 5% कर दिया गया है। इससे परिवारों का monthly budget सीधे-सीधे हल्का होगा।वहीं, AC, TV, fridge और washing machine जैसे electronics अब 28% की बजाय 18% GST slab में आ गए हैं – यानी अब ये सामान भी पहले से सस्ते मिलेंगे।सबसे बड़ी राहत बीमा धारकों को मिली है। अब term plan, ULIP, endowment, health insurance और senior citizen plans पर कोई GST नहीं लगेगा, जिससे ये plans लेना और भी फायदेमंद हो गया है।हालांकि sugar carbonated drinks और sin goods पर tax बढ़ाकर 40% किया गया है, लेकिन compensation cess को खत्म कर दिया गया है।