Online Products खरीदते समय कैसे पहचाने Fake Products? | Paisa Live
एबीपी लाइव | 17 Mar 2025 05:21 PM (IST)
Amazon और Flipkart के Godowns पर छापेमारी की थी जिसमे यहां से 215 खिलौने और 24 हैंड ब्लेंडर जब्त किए गए, जो अनिवार्य BIS सर्टिफिकेशन के बिना बेचे जा रहे थे. वही आप BIS Care App का उपयोग करके किसी भी प्रोडक्ट का certification verified करें और non-standard products की शिकायत दर्ज करें. पूरी जानकारी के लिए Video को Last तक देखें