कैसे मिलेंगे BluSmart Wallet में फसें पैसे? जानिए पूरा Process | Paisa Live
एबीपी लाइव | 19 Apr 2025 02:21 PM (IST)
PAISALIVE: Electric Cab Service BluSmart ने दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में अपनी सर्विस रोक दी. जिसके कारण यूजर्स परेशान हो गए. क्योंकि कई ऐसे यूजर्स है जिनका पैसा कंपनी के वॉलेट में फंसा हुआ है. कैब सर्विस बंद होने के कारण ऐप भी काम नहीं कर रही है. सभी प्रकार की बुकिंग कंपनी ने बंद कर दी है. ऐसे में सबका सवाल है यह पैसा कैसे मिलेगा। ब्लूस्मार्ट ने एक ईमेल में 90 दिन के अंदर ग्राहकों को पैसा वापस देने का वापस देने का आश्वासन दिया है। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए वीडियो को पूरा अंत तक देखें।