घर बैठे कैसे बनाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड? ₹5 लाख तक Free Health Coverage पाने का ये है Process | Paisa Live
एबीपी लाइव | 07 Nov 2024 03:51 PM (IST)
क्या आपके घर भी बुजुर्ग हैं जैसे दादा दादी नाना नानी जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा की हो चुकी है तो जाहिर सी बात है उम्र की मार स्वस्त पर ही सबसे ज्यादा ज्यादा आती है। ऐसे में Health Insurance होना Mandatory होता है। बस इसी बात को मद्दे नजर रखते हुए भारत सरकार ने 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए खास योजना तैयार की है जिसका नाम है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी AB PM-JAY जिसके तहत सभी Senior Citizens को Health Insurance Cover देने की शुरुआत हुई है। इस योजना के तहत सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। पूरी जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक देखें।