कैसे Ratan Tata ने की Bollywood में कदम रखने की कोशिश? | Paisa Live
एबीपी लाइव | 10 Oct 2024 12:11 PM (IST)
देश के सबसे लोकप्रिय Businessman Ratan Tata का बुधवार देर रात 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह खराब स्वास्थ्य के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे वैसे तो Ratan Tata और Tata Group का Business Empire कई Sectors में फैला है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने एक समय Bollywood में भी कदम रखा था.