कैसे Ratan Tata ने जानवरों के लिए खोला दुनिया का बेहतरीन अस्पताल? | Paisa Live
एबीपी लाइव | 10 Oct 2024 01:55 PM (IST)
Tata Group के पूर्व Chairman और देश के दिग्गज उद्योगपति Ratan Tata केवल अपने Business Contribution के लिए ही नहीं, बल्कि जानवरों के लिए प्रति प्रेम और दया के लिए भी जाने जाते थे. खासकर उन्हें DOGS के प्रति काफी स्नेह भावना थी। उन्होंने जानवरो के लिए कई हैं कदम उठाये और यी जगह पर हस्पताल की सुवधा बह मौजूद करवाई।