Hindu होने पर कैसे बचेगा लाखों का Tax, क्या है ये Scheme? | Paisa Live
एबीपी लाइव | 30 Mar 2025 02:04 PM (IST)
इनकम टैक्स भरने और रिटर्न फाइल करने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ऐसे में सभी Taxpayers यही सोचते हैं कि Tax कैसे बचाया जाए। आमतौर पर लोग ELSS, PPF, SSY जैसे Popular Options का चयन करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हिंदू परिवारों के लिए एक अलग Tax Saving Option भी मौजूद है? यह छूट Hindu Undivided Family (HUF) के तहत मिलती है और इसके जरिये आप केवल हजारों नहीं, बल्कि लाखों रुपये का Tax बचा सकते हैं। यह एक Legal और Tax-Efficient तरीका है, जिससे परिवार की संयुक्त आय पर टैक्स की बचत की जा सकती है। पूरी जानकारी के लिए वीडियो को पूरा देखें!