Gautam Adani का बड़ा कदम: Data Centre , Power और Cement में करोड़ों का Investment| Paisa Live
देश के दिग्गज Businessman Gautam Adani के Adani Group ने अगले दशक में Andhra Pradesh और Assam में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऐतिहासिक निवेश करने का ऐलान किया है। Andhra Pradesh में आयोजित निवेशकों की सम्मेलन में ग्रुप ने विजाग tech park का $15 billion का vision पेश किया, जो गूगल के साथ साझेदारी में hyperscale data centre ecosystem पर आधारित होगा और पूरी तरह green energy से संचालित होगा। Adani Group पहले ही आंध्र प्रदेश में ₹40,000 करोड़ का निवेश कर चुका है, और अब ग्रुप का लक्ष्य राज्य को भारत के अगले दशक के transformation का launchpad बनाना है। इस निवेश योजना के तहत ports , logistics, cement , infrastructure और renewable energy क्षेत्रों में काम को विस्तार मिलेगा। इससे राज्य में 1 लाख से अधिक direct और indirect jobs का सृजन भी होगा। साथ ही, Assam में Adani Power पावर और अडाणी ग्रीन ₹63,000 करोड़ का निवेश करने जा रहे हैं। इसमें पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा कोयला आधारित निजी पावर प्लांट और नई पंप-स्टोरेज hydro पावर परियोजना शामिल हैं। यह निवेश योजना दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर में अडाणी ग्रुप की पकड़ मजबूत करेगी और देश के इंफ्रा, पावर और टेक्नोलॉजी सेक्टर को नई दिशा देगी।