Fund Ka Funda: सेक्टर फंड का क्या है फंडा? Expert से जानिए- कैसे करें सुरक्षित निवेश? | Full Episode
ABP News Bureau | 16 Oct 2022 03:45 PM (IST)
मंदी के इस दौर में जब निवेश के सभी इंस्ट्रूमेंट्स की स्थिति खराब है तो निवेशक भी थोड़े परेशान है. आज फंड का फंडा में वैल्यू रिसर्च के सीईओ और निवेश गुरु धीरेंद्र कुमार समझाएंगे- बाजार के उतार चढ़ाव को कैसे देखें ? मंदी में सुरक्षित निवेश कैसे करें?