Education Inflation 15% तक! बच्चों की पढ़ाई के लिए 2 करोड़ कैसे बनाएं? पूरी planning समझें|
क्या आपके बच्चे की पढ़ाई के लिए आप भी एक मजबूत Education Corpus बनाना चाहते हैं? आज की दुनिया में सिर्फ बचत काफी नहीं—Education Inflation को समझना बेहद ज़रूरी है। भारत में मौजूदा Education Inflation 11–12% है और कुछ सेक्टर्स में तो यह 15% तक पहुंच जाता है। यही वजह है कि 2010 में जहां MBA या Business School की फीस सिर्फ 1 लाख प्रति वर्ष थी, वहीं 2024 में यह बढ़कर 5 लाख हो गई है और अगले 10 सालों में इसी फीस के 15 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। इसी तरह MBBS और Engineering की फीस में भी तेज़ी से उछाल देखने को मिलता है। क्योंकि seats कम और students ज़्यादा हैं, ऐसे में competition भी बढ़ता है और खर्चे भी। IIT और IIM ने भी अपनी फीस में लगभग 300% बढ़ोतरी की है। School education भी इससे अछूता नहीं है। Metro cities में private schools की फीस age 3 से 17 तक मिलाकर आज लगभग 30 लाख तक पहुँचती है, और अगले 10 सालों में यह बढ़कर 90 लाख तक जा सकती है। ऐसे में बच्चे की School + College Education मिला दें तो आपको 1.2 करोड़ से 2.5 करोड़ तक का corpus चाहिए होगा इसीलिए आज ही ₹30,000 की SIP से शुरुआत करें और 15% expected returns के साथ 15 साल में 2 करोड़ का fund तैयार करें।