MTNL के ₹33,500 Cr कर्ज का हल? सरकार का बड़ा प्लान! | BSNL से तालमेल का इशारा | Paisa Live
एबीपी लाइव | 17 Jun 2025 12:48 PM (IST)
BSNL के बाद अब सरकार MTNL की हालत सुधारने जा रही हैं। ...Media Reports के मुताबिक कम्युनिकेशन स्टेट मिनिस्टर डॉ. CS पेम्मासानी ने कहा है कि, सरकार टेलीकॉम कंपनी MTLN को फिर से मजबूत करने के प्रयास कर रही है. यह Comment अगले हफ्ते होने वाली कैबिनेट सचिव की बैठक से पहले आई है, जिसमें सरकार दूरसंचार कंपनी के वित्तीय संकट को दूर करने के ऑप्शन फिर से विचार करेगी.