Special Report: बैंकों का NPA बढ़ने से आपकी जेब पर कैसे पड़ा रहा असर ? समझिए
ABP News Bureau | 28 Jan 2020 11:15 PM (IST)
जब तक देश के बैंकिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं करेगा, तब तक अर्थव्यवस्था सुधर नहीं सकती है...बैंकिंग सिस्टम को आप Economy की रीढ़ भी कह सकते हैं... और जब रीढ़ की हड्डी में समस्या होती है, तो फिर खड़ा होना संभव नहीं होता...इसीलिए आज हम भारतीय अर्थव्यवस्था की इसी रीढ़ में आई खराबी की बात करेंगे..लेकिन उसे समझने के लिए आपको सबसे पहले NPA यानी NON PERFORMING ASSET को समझना होगा...NPA का जिक्र आप भी बार बार सुनते होंगे...और ये भी सुनते होंगे कि 2014 के बाद बैंकों का NPA बहुत ज्यादा बढ़ गया है...लेकिन हमारी रिपोर्ट देखकर आप ये समझेंगे...NPA का ये मर्ज बहुत पुराना है...जिसका इलाज अभी भी नहीं हो रहा है...तो सबसे पहले NPA समझिए.