Master Stroke Economy Edition: देश की अर्थव्यवस्था में बैंको का क्या है योगदान ? देखिए खास रिपोर्ट
ABP News Bureau | 28 Jan 2020 11:43 PM (IST)
बैंकिंग सिस्टम को आप Economy की रीढ़ भी कह सकते हैं... और जब रीढ़ की हड्डी में समस्या होती है, तो फिर खड़ा होना संभव नहीं होता...इसीलिए आज हम भारतीय अर्थव्यवस्था की इसी रीढ़ में आई खराबी की बात करेंगे. देश के कई कॉपरेटिव बैंक भी घोटाले की बीमारी के शिकार हो चुके हैं....और जिनकी पूंजी से बैंक खड़ा हुआ, वही रोड पर कतार में खड़े हैं. देश की अर्थव्यवस्था में बैंको का क्या है योगदान ? देखिए खास रिपोर्ट.