ITR Filing 2025: गलत या फर्जी ITR करने पर लगेगा 200% Penalty, कैसे बचें?
एबीपी लाइव | 27 Jun 2025 02:02 PM (IST)
ITR फाइल कर रहे हैं? तो ये वीडियो आपके लिए बेहद जरूरी है! गलत या फर्जी डिडक्शन दिखाना आपको 200% तक की पेनल्टी और 24% सालाना ब्याज में फंसा सकता है। यहां तक कि सेक्शन 276C के तहत केस भी हो सकता है! इस वीडियो में जानिए ITR फाइलिंग के दौरान होने वाली आम गलतियां जैसे बिना प्रूफ के 80C डिडक्शन क्लेम करना, पुराने रेजीम से नए रेजीम पर स्विच करना, बिना रेंट एग्रीमेंट या मकान मालिक के PAN के HRA क्लेम करना, पर्सनल खर्च को बिजनेस खर्च दिखाना और फ्रीलांस या साइड इनकम छिपाना। साथ ही जानिए इन गलतियों से कैसे बचें—हर डिडक्शन का प्रूफ रखें, AIS से इनकम मैच करें, सभी इनकम सोर्स डिक्लेयर करें और डेडलाइन से पहले ITR फाइल करें। याद रखें, गलती चाहे किसी की भी हो, जिम्मेदारी आपकी है! वीडियो को पूरा देखें और जानें कि सही ITR फाइलिंग कैसे करें।