Bangladesh से होने वाले Jute Products का Import रोका, China और Pak से बढ़ी Bang की दोस्ती |Paisa Live
एबीपी लाइव | 30 Jun 2025 01:07 PM (IST)
भारत सरकार ने बांग्लादेश से कुछ खास जूट Products और बुने हुए कपड़ों के जमीनी रास्तों से आयात पर रोक लगा दी है। अब ये सामान सिर्फ समुद्री रास्ते से – महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह के जरिए ही भारत में आ सकेगा। बैन किए गए प्रोडक्ट्स में जूट से बने उत्पाद, Single flax yarn, Multiple folded yarn, Jute woven sheets, अनब्लीच्ड (बिना ब्लीच किए) जूट के बुने कपड़े शामिल हैं। पूरी जानकारी के लिए Video को Lasts तक देखे