'अक्टूबर के बाद आर्थिक हालात सुधरेंगे, कृषि-सर्विस सेक्टर से विकास दर बढ़ेगी'- Rajeev Kumar, VC, NITI Aayog
ABP News Bureau | 17 Apr 2020 02:50 PM (IST)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कोरोनो वायरस संकट के कारण बनी हुई आर्थिक स्थितियों पर बात की और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कुछ एलान किए. उन्होंने कहा कि जी-20 देशों में भारत की स्थिति फिर भी बेहतर है. देश में विदेशी मुद्रा का पर्याप्त भंडार है.
दास के एलानों पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि आरबीआई देश में निवेश बढ़ाने के लिए हर कोशिश कर रहा है. अक्टूबर के बाद देश के आर्थिक हालात सुधरेंगे.
दास के एलानों पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि आरबीआई देश में निवेश बढ़ाने के लिए हर कोशिश कर रहा है. अक्टूबर के बाद देश के आर्थिक हालात सुधरेंगे.