आर्थिक सुस्ती के बीच नौकरी देने की तैयारी में ये कंपनी, देखिए कंपनी के मालिक से खास बातचीत
ABP News Bureau | 14 Jan 2020 01:09 PM (IST)
आर्थिक सुस्ती के माहौल में देश की एक ऐसी कंपनी भी है जो जुलाई से अगस्त के दौरान अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. हो सकता है कि इस कंपनी को लेकर आप ज्यादा नहीं जानते हो. लेकिन ये कंपनी देश में 1 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर रही है. हम बात कर रहे हैं Ebix Cash की जो एंड टू एंड सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. आसान शब्दों में कहें तो आप दिल्ली से लंदन की यात्रा के लिए अमूमन एयरलाइंस टिकट, विजा सर्विसेज, होटल बुकिंग, कैब बुकिंग के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म पर जाते हैं. लेकिन Ebix Cash के साथ सभी काम कंपनी के प्लेटफार्म पर एक समय पर ही किए जा सकते हैं. कंपनी के चेयरमैन और सीईओ रोबिन रैना से बात की है हमारे रिपोर्टर रक्षित सिंह ने.