'किसी की शादी नहीं रुक रही..अर्थव्यवस्था अच्छे से चल रही' - महंगाई पर बोले BJP सांसद
ABP News Bureau | 16 Jan 2020 02:27 PM (IST)
महंगाई को लेकर बयानबाजी , बहानेबाजी भी लगातार चल रही है. एक तरफ लोग महंगाई को लेकर चिंतित हैं तो उस पर नेताओं के अजीबोगरीब बयान जख्मों पर नमक की तरह दिखते हैं. इसलिए ही हम कह रहे हैं कि महंगाई पर सस्ती राजनीति हो रही है. ताजा मामला बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का है, जो आजकल एक नए बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. बीजेपी के सांसदों सुरेश आगंड़ी कह रहे हैं कि एयरपोर्ट भरे हैं.. रेलवे टिकट नहीं मिल रही.. किसी की शादी नहीं रुक रही..अर्थव्यवस्था ठीक तरीके से चल रही है.