Air India क्रैश का बड़ा खुलासा: Insurance किसका, कितना मिलेगा? | New India Assurance और AIG London
एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, लैंडिंग से पहले ही क्रैश हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 242 लोग सवार थे और शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार कोई भी यात्री जीवित नहीं बच पाया। यह हादसा अब सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक बड़ा बीमा दावा (Insurance Claim) बन चुका है। इस वीडियो में जानिए कैसे ऐसे क्रैश के बाद इंश्योरेंस सिस्टम काम करता है – Hull Insurance (विमान की कीमत के लिए) और Passenger Liability Insurance (यात्रियों की मौत या चोट के लिए)। वीडियो में Montreal Convention और भारत के Carriage by Air Act के अंतर्गत मिलने वाले मुआवजे की जानकारी भी दी गई है। साथ ही, जानिए 2020 के Kozhikode क्रैश के मुआवजे का उदाहरण और अंतरराष्ट्रीय रीइंश्योरेंस कंपनियों की भूमिका। इस वीडियो को ज़रूर देखें और जानें कि ऐसे हादसों में कितना और कैसे मिलता है मुआवज़ा। अपनी राय कमेंट में ज़रूर बताएं।