DID YOU KNOW: TTE protects the luggage of passengers during railway travel | Paisa Live
एबीपी लाइव | 19 May 2024 05:28 PM (IST)
अक्सर ट्रेन में लंबी यात्रा के दौरान यात्रियों को सामान का चोरी होने का सबसे ज्यादा डर होता है. और कई बार तो ट्रेन के दरवाजे खुले रहने की वजह से भी ट्रेन में चढ़ जाते हैं। खासकर कई बार यात्री नींद में होते हैं और चोर सामान पर हाथ साफ कर देते हैं. ऐसे में यदि आपको चिंता सता रही है कि ट्रेन का दरवाजा खुला है और कोई अंदर आकर आपका सामान चोरी कर लेगा तो इस बात को दिमाग से निकाल दें। और सफर के दौरान चैन की नींद सोये क्योंकि आपका सामान रहेगा सुरक्षित और ये जिमेदारी होती है TTE की। जी हां रेलवे मैन्युअल के मुताबिक सफर के दौरान TTE की जिम्मेदारी न सिर्फ टिकट चेक करना है बल्कि गेट बंद करने की भी जिम्मेदारी भी है। इसके विस्तार से समझे तो TTE की जिम्मेदारी है कि वह ट्रेन का उसी तरफ के दरवाजे को खोला रखें, जिस तरफ से Platform आ रहा है.