31 अगस्त के बाद खत्म हो सकती है Cashless सुविधा! जानिए क्यों भिड़े अस्पताल और Insurance कंपनी|
एबीपी लाइव Updated at: 25 Aug 2025 06:29 PM (IST)
अगर आप Bajaj Allianz Health Insurance पॉलिसी होल्डर हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। देशभर के 15,000 से ज़्यादा अस्पताल — जिनमें Max Healthcare और Vedanta जैसे बड़े नाम शामिल हैं — अब कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं देंगे। इसका मतलब ये है कि मरीजों को पहले अस्पताल का पूरा बिल खुद भरना होगा और फिर बीमा कंपनी से रिइम्बर्समेंट लेना पड़ेगा। इस विवाद की जड़ है बढ़ती मेडिकल लागत और वर्षों पुराने अग्रीमेंट। AHPI का कहना है कि Bajaj Allianz पुराने रेट्स पर भुगतान कर रही है और क्लेम अमाउंट भी कम कर रही है। अगर 31 अगस्त 2025 तक इस मुद्दे का समाधान नहीं निकला, तो यह सेवा पूरी तरह बंद हो सकती है।