₹20,000 से ज्यादा Cash लेन-देन पड़ सकता है भारी! जानिए Income Tax की सख्त Guidelines| Paisa Live
अगर आप भी ₹20,000 से ज्यादा का Cash में लेन-देन करते हैं — चाहे वो रिश्तेदार से उधार हो या Business Transaction — तो अब सतर्क हो जाइए। Income Tax Act 1961 के Section 269SS और 271D के तहत ₹20,000 से ऊपर Cash लोन लेने या देने पर उतनी ही रकम का जुर्माना लग सकता है। वहीं, अगर आप किसी एक व्यक्ति को एक दिन में ₹10,000 से ज्यादा Cash में Payment करते हैं, तो वह खर्चा Tax Deduction के लिए Eligible नहीं होगा। Health Insurance Premium अगर Cash में भरते हैं, तो Tax छूट नहीं मिलेगी। इसके अलावा, अगर आपने ITR File नहीं की और एक साल में ₹20 लाख से ज्यादा Cash Withdraw करते हैं, तो 5% TDS देना होगा।Supreme Court ने भी April 2025 में आदेश दिया है कि ₹2 लाख से ज्यादा का Cash लेन-देन Section 269ST का उल्लंघन है, और Section 271DA के तहत पूरा जुर्माना लगेगा।तो Cash से नहीं, Digital Mode या Cheque से ही करें बड़ा लेन-देन|