अब Unknown number से आने वाली call पर दिखेगा नाम! TRAI और DOT की नई Caller ID सुविधा से घटेगा fraud|
अब अगर आपको किसी Unknown नंबर से कॉल आती है, तो घबराने की ज़रूरत नहीं! जल्द ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर कॉलर का नाम भी दिखाई देगा — वो भी बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के। Telecom Regulator TRAI और Department of Telecom (DOT) ने मिलकर यह कदम उठाया है ताकि मोबाइल कॉल से होने वाले धोखाधड़ी, धमकी और वित्तीय फ्रॉड जैसे मामलों पर रोक लगाई जा सके। इस नई सुविधा में कॉलर का वही नाम दिखेगा जो उसने सिम कार्ड लेते समय अपने आईडी प्रूफ में दिया था। यानी यह डेटा सीधे टेलीकॉम कंपनियों के आधिकारिक रिकॉर्ड से आएगा। यह डिफॉल्ट सर्विस होगी, लेकिन यदि कोई यूजर नहीं चाहता कि उसका नाम दूसरों को दिखे, तो वह इसे डिएक्टिवेट कर सकेगा। TRAI ने इस सिस्टम का ट्रायल मुंबई और हरियाणा सर्किल में पहले ही किया था। हालांकि, जिन उपभोक्ताओं ने Calling Line Identification Restriction (CLIR) सुविधा ले रखी है — जैसे सरकारी अधिकारी, खुफिया एजेंसी कर्मी और वीआईपी व्यक्ति — उनके नंबर पर कॉल आने पर नाम नहीं दिखेगा। यह नया सिस्टम मोबाइल नेटवर्क को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।