Byju`s पर भगोड़े होने का आरोप लगा, कंगाल हुआ Startup| Paisa Live
BYJU's के फाउंडर और CEO बायजू रवींद्रन ने भगोड़ा करार देने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि American lenders कंपनी की छवि खराब करने और कंपनी पर कंट्रोल पाने की साजिश रच रहे हैं। रवींद्रन के अनुसार, इन lenders ने हितधारकों, निवेशकों और कर्मचारियों के सामने कंपनी की वैल्यू को खत्म करने का प्रयास किया है। एक समय 22 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन वाली BYJU's के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी और उनके भाई की छवि खराब करना सीधे तौर पर कंपनी की वैल्यूएशन को प्रभावित करता है। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि BYJU's पूरी तरह से भारत में स्थापित है, यहां से मुनाफा कमाया, टैक्स भरा और निवेश भी भारत में ही किया गया है। रवींद्रन ने इन आरोपों को पक्षपातपूर्ण और झूठी कहानियों का हिस्सा बताया, जो उनकी कंपनी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से गढ़ी गई हैं।