Bitcoin–Gold Crash| क्या अब Share Market की बड़ी Rally आने वाली है| Gold–Sensex Ratio Explained
Share Market में Uncertainty लगातार बढ़ती जा रही थी, लेकिन अब सवाल ये है कि क्या ये अनिश्चितता खत्म होने वाली है। पिछले एक महीने में Crypto और Gold जैसे Alternative Assets में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। Bitcoin अपने All Time High, यानी 1.25 लाख डॉलर से लगभग 30 प्रतिशत टूटकर 90,000 डॉलर तक पहुंच गया है। इसी तरह Ethereum भी पिछले 24 घंटों में 4.75 प्रतिशत और पिछले एक महीने में 22 प्रतिशत से ज़्यादा गिरकर 3,018 डॉलर पर आ गया है। इस तेज गिरावट की वजह से Investors को 1 Trillion डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है, खासकर उन लोगों को जिन्होंने हालिया Crypto Rally के दौरान Invest किया था। इस Crash के पीछे सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है US Federal Reserve की Rate-Cut की संभावनाओं में कमी, जो अब दिसंबर के लिए 50 प्रतिशत से नीचे आ चुकी है। यही वजह है कि Risky Assets से पैसा निकल रहा है। Bitcoin के 100k का स्तर टूटने के बाद से Crypto Market लगातार नीचे की ओर जा रहा है। जहां October में Bitcoin ETFs में भारी निवेश देखने को मिला था, वहीं अब सिर्फ 36 घंटों में 950 Million डॉलर से ज़्यादा का Outflow रिकॉर्ड हुआ है। US Shutdown और Tariff Uncertainty भी इस Outflow की बड़ी वजह थी, हालांकि अब ये हालात सामान्य हो चुके हैं। Crypto के Long-Term Estimates अभी भी सकारात्मक हैं, लेकिन हालिया गिरावट कहाँ रुकती है, यही Market Sentiment को आगे तय करेगा। ध्यान रहे कि Bitcoin इस साल April में भी 74,000 डॉलर तक गिरा था।