iPhone Manufacturing का भारत में बड़ा Shift! इन 3 Stocks से होगी बंपर कमाई| Paisa Live
एबीपी लाइव | 05 May 2025 06:11 PM (IST)
Apple ने iPhone Manufacturing का बड़ा हिस्सा भारत में शिफ्ट करने का फैसला किया है, जिससे देश की इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री को बड़ा बूस्ट मिलने की उम्मीद है। अभी अमेरिकी बाजार में बिकने वाले 50% iPhones भारत में बन रहे हैं, और 2026 तक यह संख्या दोगुनी होकर सालाना 6 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी। इसके साथ ही, Redington, LMW, और Dixon Technologies जैसी भारतीय कंपनियों को भी बड़ा फायदा हो सकता है। ये कंपनियां Apple के प्रोडक्शन और सप्लाई चेन में अहम भूमिका निभा रही हैं। निवेश के शानदार मौके और इन Stocks का Detailed Analysis जानने के लिए वीडियो को पूरा देखें |