मायावती नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, एसपी-बीएसपी के लिए करेंगी प्रचार | पंचनामा फुल एपिसोड (15.03.2019)
ABP News Bureau | 15 Mar 2019 08:09 PM (IST)
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बड़ा ऐलान किया है, वो 2019 लोकसभा नहीं लड़ेंगी लेकिन मुलायम सिंह यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. मायावती मुलायम सिंह यादव के लिए मैनपुरी में रैली करेंगी. अखिलेश यादव और अजित सिंह के साथ चुनावी सभाएं भी करेंगी. यूपी में मायावती की पहली सभा 7 अप्रैल को देवबंद में होगी. यूपी में मायावती की करीब 39 चुनावी सभाएं होनी है. हालांकि, चुनाव प्रचार की शुरुआत वो नागपुर से करेंगी.