200 साल में 3 हजार लाख करोड़ लूट कर ले गए अंग्रेज, देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट
ABP News Bureau | 04 Oct 2019 11:03 PM (IST)
आज से 72 साल पहले ही अंग्रेज हमसे 45 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर्स लूटकर ले गए, तो आपको हैरानी होगी. आप ये जरूर पूछेंगे कि 45 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर्स होते कितने हैं ? और ये आंकड़ा आया कहां से ? भारतीय विदेश मंत्री एस जयंशकर ने ये दावा किया है. भारत को ऐसे ही सोने की चिड़िया नहीं कहा जाता था...तो फिर अंग्रेज़ों ने कैसे सोने की इस चिड़ियों के दोनों पर कुतरकर उसे गरीब और कंगाल देश बनाया? मास्टर स्ट्रोक की इस रिपोर्ट में देखिए.