Lata Mangeshkar को बॉलीवुड सितारों ने दी जन्मदिन की बधाई, कहा- 'लताजी जैसा कोई नहीं'
ABP News Bureau | 27 Sep 2019 05:26 PM (IST)
हिंदुस्तानी सिनेमा में गायकी के क्षेत्र में लता मंगेशकर का नाम सबसे ऊपर से भी ऊपर है. महिला सिंगर्स में लता मंगेशकर की आवाज़ का कोई सानी नहीं. उनकी आवाज़ का जादू 10, 20, 40 या 50 नहीं, बल्कि उससे भी ज्यादा सालों से लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब वो फिल्मी गाने नहीं गातीं, लेकिन फिर भी उनकी आवाज़ हर ओर सुनाई देती है. आने वाली 28 सितंबर को स्वर कोकिला और भारत रत्न से नवाज़ी जा चुकीं हर दिल अज़ीज़ गायिका लता मंगेशकर 90 साल की हो रही हैं. साल 1977 में आई फिल्म 'किनारा' में लता मंगेशकर ने भूपिंद्र सिंह के साथ एक गाना गाया था, जिसके बोल थे 'नाम गुम जायेगा, चेहरा ये बदल जायेगा, मेरी आवाज़ ही, पहचान है, गर याद रहे.' लता मंगेशकर की ये लाइने उनके हर चाहने वाले को हमेशा याद रहेंगी. उनकी आवाज़ भी याद रहेगी, उनका चेहरा भी याद रहेगा और उनका नाम भी याद रहेगा.