Navratri के अंतिम दिन Alia, Hrithik समेत कई सितारों ने लिया देवी सिद्धिदात्री का आशीर्वाद
ABP News Bureau | 07 Oct 2019 05:27 PM (IST)
आज नवरात्रि का अंतिम दिन से इस मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने देवी सिद्धिदात्री का आशीर्वाद लिया. मुंबई के अलग-अलग पंडालों में आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन समेत कई सितारों को रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि आज मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी. इस दिन का काफी महत्व माना जाता है. मां सिद्धिदात्री सभी तरह के सिद्धियों को देने वाली मां हैं.