पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शरीक होने पहुंचे बॉलीवुड सितारे
ABP News Bureau | 31 May 2019 04:37 PM (IST)
प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल करते हुए 303 सीटों पर जीत दर्ज की. आज राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. इस दौरान बॉलीवुड से भी कई नामी हस्तियों ने इस समारोह की शान बढ़ाई है. इन हस्तियों में अभिषेक कपूर, राकेश ओम प्रकाश मेहरा, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा कपूर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, बोनी कपूर, राजकुमार हिरानी, करण जौहर, सुशांत सिंह राजपूत, कपिल शर्मा, कैलाश खेर, रजनी कांत, अपुनम खेर और कंगना रनौत जैसी हस्तियां शामिल हुई हैं.