भारत-पाक क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान पर बीजेपी ने साधा निशाना
ABP News Bureau | 22 Feb 2019 07:54 PM (IST)
पाकिस्तान से क्रिकेट मैच न खेलने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सवाल उठाए हैं.. इस पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद की खेती हो रही है और आतंकवाद की पिच पर कभी क्रिकेट नहीं हो सकता. नकवी ने कहा, जिस धरती पर आतंकवाद की खेती हो रही हो, उस आतंकवाद की धरती पर पिच बनाकर क्रिकेट नहीं खेला जाता है. ये निर्णय BCCI को करना है लेकिन जहां आतंकवाद की खेती हो रही है वहां आप क्रिकेट का पिच कैसे बना सकते हैं.