बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने ममता बनर्जी को हिरण्यकश्यप के खानदान का बताया | पंचनामा फुल (02.06.2019)
ABP News Bureau | 02 Jun 2019 08:53 PM (IST)
जय श्री राम नारे पर ममता की नाराजगी अब बीजेपी के लिए पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जीतने का हथियार बन गई है... ममता को अब बीजेपी हिरण्यकश्यप के खानदान का बता रही है, जिन्हें जय श्रीराम सुनना पसंद नहीं था. वहीं बीजेपी के नए सांसद अर्जुन सिंह ममता बनर्जी को जय श्रीराम लिखे दस लाख पोस्टकार्ड भेजेंगे.