बिहार: पूर्व CM जगन्नाथ मिश्रा का हुआ अंतिम संस्कार, सलामी के दौरान पुलिस की बंदूकों से नहीं चली एक भी गोली
ABP News Bureau | 23 Aug 2019 01:48 AM (IST)
बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र का आज सुपौल में अंतिम संस्कार किया गया. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. वहीं राजकीय सम्मान के साथ हो रहे अंतिम संस्कार में पुलिस बल की तरफ से दी जाने वाली सलामी के दौरान एक भी रायफल से फायर नहीं हो सका. ये सारी घटना नीतीश कुमार के आंखों के सामने हुई.