चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत से जुड़े सवालों पर चलते बने सीएम नीतीश कुमार, नहीं दिया कोई जवाब
ABP News Bureau | 19 Jun 2019 10:52 PM (IST)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चमकी बुखार से जा रही बच्चों की जान से जुड़े सवाल को टाल गए. जब उनसे इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक से जब नीतीश बाहर निकले और उनसे चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर सवाल पूछा तो वह बिना जवाब दिए गाड़ी का दरवाजा बंद कर निकल गए. बता दें कि जब नीतीश मंगलवार को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो वहां भी उन्होंने मीडिया से बात नहीं की.