बिहार: पटना के नाला रोड इलाके में सड़क बनी नाला, आम जिंदगी पूरी तरह से ठप
ABP News Bureau | 30 Sep 2019 12:41 PM (IST)
बिहार के नाला रोड इलाके में बारिश का ये मंजर है कि सड़के हीं अब नाला बन गई हैं. लोगों को कमर कमर पानी के बीच से निकलना पड़ रहा है. कई लोग अपने ही घरों में बंधक बन गए हैं. बता दें कि बिहार में बारिश आफत बनकर आई है. पटना समेत कई हिस्सों में जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है. बिहार में भारी बारिश की तबाही जारी है और फिलहाल राहत की भी उम्मीद नहीं दिख रही है. राजधानी पटना समेत कई हिस्सों में आज भी बारिश हो रही है. आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि बिहार में बारिश की वजह से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है.