नासमझी की इंतहा: बिहार के जहानाबाद में पुलिस ने कोर्ट नोटिस को वारंट समझ युवक को हवालात में डाला
ABP News Bureau | 02 Dec 2018 05:48 PM (IST)
बिहार के जहानाबाद में पुलिस की नासमझी की वजह से एक आदमी को रात हवालात में गुजारनी पड़ी। जहानाबाद के मखदुमपुर के रहने वाले नीरज कुमार का पत्नी से पिछले छह साल से विवाद चल रहा है, कोर्ट में ये मामला लंबित है। नीरज कुमार की पत्नी को गुजारा भत्ता तय हो सके इसके लिए कोर्ट ने एक नोटिस जारी किया ताकि उनकी संपत्ति का पता लगाया जा सके। ये नोटिस स्थानीय थाना में पहुंचा लेकिन आरोप है कि पुलिसवाले इस नोटिस को गिरफ्तारी वारंट समझ बैठे और नीरज को गिरफ्तार कर लिया गया और हवालात में बंद कर दिया गया।