बिहार में अपराधी बैखौफ ! बगहा में कांग्रेस नेता फखरुद्दीन अंसारी की गोली मारकर हत्या
ABP News Bureau | 20 Jul 2019 01:33 PM (IST)
बिहार के बगहा में कांग्रेस नेता फखरुद्दीन अंसारी की गोली मारकर हत्या की गई है. अंसारी ने कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन जीत नहीं पाए थे. बगहा में भरी दोपहर बाइक सवारों ने फखरुद्दीन अंसारी को गोली मारी. हत्या को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है उससे लगता है कि हत्यारों को फखरुद्दीन जानते रहे होंगे. अपराधियों ने पहले फखरुद्दीन को फोन कर घर के बाहर बुलाया वे जैसे ही अपने घर से बाहर निकले अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. अपराधियों को इस बात का कोई खौफ नहीं था कि वो पकड़े जाएंगे. बताया जा रहा है कि गोली मारने के बाद हमलावर पिस्टल लहराते हुए चले गए.