बिहार: चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर चुप्पी के बाद CM नीतीश कुमार का नया कारनामा ! देखिए पूरा मामला
ABP News Bureau | 20 Jun 2019 11:01 PM (IST)
बाढ़, तूफान या भूकंप में नेता हवाई दौरे से त्रासदी देखते हैं...ये समझते हैं कि पानी, तूफानी या भूकंप ने कितनी बर्बादी फैलाई है...लेकिन लू और गर्मी के हवाई दौरे में आप क्या देखेंगे ? ये अनोखा दौरा आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले थे...लेकिन उससे पहले ही उनकी इतनी आलोचना हो गई कि उन्हें ये दौरा रद्द करना पड़ा.